असम: महिला का आरोप ‘उसके बच्चो के सामने किया युवक ने बलात्कार’, गिरफ्तार आरोपी ने कहा ‘महिला के पति पर बड़ी रकम बकाया, इसीलिए झूठे मामले में फंसाया’, पुलिस जुटी जांच में


मो0 कुमेल
डेस्क: असम के कछार ज़िले में एक 30 साल की महिला से उनके दो बच्चों के सामने बलात्कार का मामला सामने आया है। अभियुक्त महिला का पड़ोसी है, आरोप है कि पड़ोसी ने महिला से मोबाइल नंबर मांगा था और जब उसने देने से मना किया तो अभियुक्त ने कथित तौर पर महिला के हाथ-पैर बांधे और उसके दोनों बच्चों के सामने ही बलात्कार किया। पीड़िता का इलाज सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसएमसीएच) में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने गुरुवार सुबह केस दर्ज करने के बाद अभियुक्त को तलाशना शुरू कर दिया था और अब उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है।
वही अभियुक्त का कहना है कि उसे झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है जबकि पीड़िता के पति ने उससे बड़ी रकम उधार ले रखी थी, जब वो अपना पैसा मांगने गया तो आरोप में फंसा दिया गया। गिरफ़्तारी के बाद अभियुक्त ने पत्रकारों से बातचीत में ये दावा किया, ‘मैं वहां अपना पैसा मांगने गया था, लेकिन उन्होंने मुझे इन झूठे आरोपों में फंसा दिया।’ महिला के परिवारवालों का आरोप है कि बलात्कार के बाद अभियुक्त ने महिला पर एसिड जैसा कोई तरल पदार्थ फेंका और भाग गया। हालांकि, अभियुक्त का कहना है कि उन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है।
ये मामला बुधवार को उस वक्त सामने आया जब महिला के पति ने पत्रकारों से न्याय की गुहार लगाई। मामले से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि ये कथित घटना 22 जनवरी को हुई थी और उसके अगले दिन इस बारे में धोलई पुलिस थाने में शिकायत दर्ज हुई। पीड़िता के पति का आरोप है कि 21 जनवरी की रात पहली बार अभियुक्त उनके घर आया था। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी काम के कारण घर पर नहीं था। उसने (अभियुक्त) जबरन घर में घुसने के बाद मेरी पत्नी से उनका फोन नंबर मांगा। मेरी पत्नी ने जब नंबर देने से इनकार कर दिया तो उसने धमकी दी।’ महिला के पति ने बताया कि 22 जनवरी को जब वह घर लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी ज़मीन पर पड़ी थी। उनका मुंह, हाथ और पैर सब बंधे हुए थे। महिला के शरीर पर एसिड जैसा कोई पदार्थ था।
महिला के पति ने कहा, ‘इसके बाद मैं तुरंत ही अपनी पत्नी को लेकर नज़दीकी सरकारी अस्पताल पहुंचा लेकिन चिकित्सकों ने हमसे सिलचर मेडिकल कॉलेज जाने के लिए कह दिया। हमने पुलिस को फोन किया लेकिन उन्होंने हमसे अगले दिन पुलिस थाने आने के लिए कहा।’ 23 जनवरी को पति ने धोलाई पुलिस स्टेशन में एफ़आईआर दर्ज कराई और इसके बाद भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। धोलई पुलिस के स्टेशन के प्रभारी जॉनपन बे ने बताया कि अभियुक्त को गुरुवार गिरफ़्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।