दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने लगाया हरियाणा सरकार पर पानी को ज़हरीला करने का आरोप, कहा ‘हार के डर से भाजपा ऐसा करवा रही है’
अजीत कुमार
डेस्क: दिल्ली की आप सरकार ने पड़ोस की हरियाणा सरकार पर पानी को ज़हरीला बनाने का आरोप लगाया है और कहा है कि इसकी वजह से दिल्ली के कई इलाक़ों में पानी की सप्लाई बंद करनी पड़ी है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने आरोप लगाया है कि भाजपा अपनी हार के डर से हरियाणा सरकार से यह कार्य करवा रही है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाते हुवे कहा है कि ‘चुनाव में हार के डर से भाजपा दिल्ली वालों को प्यासा मारना चाहती है। भाजपा अपनी हरियाणा सरकार से यमुना नदी में जहरीला पानी छुड़वा रही है। पानी में इतना अमोनिया है कि दिल्ली के 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने के कगार पर हैं। दिल्ली के 30% लोगों को पानी नहीं मिलेगा। हिंदू धर्म में पानी रोकने से बड़ा कोई पाप नहीं होता। दिल्ली के लोग भाजपा वालों को इस पाप का जवाब 5 फरवरी को देंगे।’
दिल्ली में 5 फ़रवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 8 फ़रवरी को होगी। आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है और आयोग से मिलने का समय मांगा है। आतिशी के आरोपों पर ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के लोगों की सुरक्षा के लिए कई इलाक़ों में पानी बंद करना पड़ा रहा है।
केजरीवाल ने आरोप लगाया है, ‘अपनी गंदी राजनीति के लिए बीजेपी दिल्ली वालों को प्यासा मारना चाहती है। हरियाणा से बीजेपी वाले पानी में ज़हर मिलाकर दिल्ली भेज रहे हैं। अगर ये पानी दिल्ली वालों ने पी लिया तो कई लोग मर जाएँगे। क्या इससे घिनौना काम कोई हो सकता है? जो ज़हर पानी में मिलाकर भेजा जा रहा है, वो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ़ भी नहीं हो सकता।’