ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर
आफताब फारुकी
डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उनके साथ जेडी वेंस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा, ‘ट्रंप-वेंस की उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री डॉ0 एस0 जयशंकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।’
विदेश मंत्रालय ने बताया, ‘इस दौरान विदेश मंत्री अमेरिका के आगामी प्रशासन के साथ-साथ शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर अमेरिका आने वाले कुछ अन्य गणमान्यों से भी मुलाकात करेंगे।’