इसराइल-हमास के बीच युद्ध विराम और विस्थापितों की वापसी को हमास ने बताया ‘जीत’, तस्वीरो में देखे तबाही के बाद ज़िन्दगी की वापसी
तारिक खान
डेस्क: इसराइल और हमास के बीच समझौता होने के बाद अब उत्तरी ग़ज़ा में लोगों ने अपने घरों की तरफ़ वापस लौटना शुरू कर दिया है। इससे पहले, इसराइल ने हमास पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और उत्तरी ग़ज़ा में लोगों को लौटने से रोक दिया था।
उत्तरी गज़ा में विस्थापितों की वापसी को हमास ने ‘जीत’ बताया है। चरमपंथी संगठन हमास ने कहा है, ‘विस्थापितों की वापसी हमारे लोगों की एक जीत है। यह विस्थापन और इसराइली कब्ज़े की योजना की असफलता और हार का संकेत है।’
हमास का यह बयान सोमवार सुबह नेट्ज़रिम कॉरिडोर के खुलने के बाद आया है। ग़ज़ा के सुरक्षा अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया है कि सीमा खोले जाने के बाद दो घंटे में दो लाख विस्थापित फ़लस्तीनी पैदल चलकर ग़ज़ा लौटे हैं।
एएफ़पी ने बताया है कि पैदल आने वालों को दो घंटे का समय देने के बाद गाड़ियों से लिए सीमा खोली गई। एएफ़पी के मुताबिक़ ग़ज़ा शहर और उत्तर के इलाक़े में विस्थापितों की देखरेख के लिए ग़ज़ा के प्रशासन ने 5500 से ज़्यादा लोगों को नियुक्त किया है।