महाकुम्भ 2025: झूसी के छ्तनाग घाट, नागेश्वर घाट के कई कैम्प आग से जलकर हुवे ख़ाक, कोई जनहानि नहीं


तारिक खान
डेस्क: Maha Kumbh 2025 आज महाकुम्भ के दरमियान एक बड़ी घटना सामने फिर आई जब झूंसी स्थित छ्तनाग घाट नागेश्वर घाट स्थित सेक्टर 22 के आसपास लगे कैम्पों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि अथवा किसी के जलने की सुचना नहीं है।
आग की सुचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुची तब तक आग ने 15-16 कैम्प को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। ये सभी कैम्प जल कर ख़ाक हो गये। फायर ब्रिगेड ने आग पर नियंत्रण पा लिया है। मिल रही जानकारी के अनुसार जब कैम्प में आग लगी तो कैम्प अथवा इसके आसपास कोई भी मौजूद नहीं था।
इस घटना के सम्बन्ध में प्रशासन ने बयान जारी करके घटना की पुष्टि करते हुवे बताया है कि आग से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। स्थिति सामान्य है और आग पर काबू पा लिया गया है। बताया गया है कि आग सेक्टर 22 के आसपास कुम्भ मेले हेतु बने कैम्प में लगी थी।