महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे का बेतुका बयान, कहा ‘हिजाब या बुर्का पहन कर परीक्षा देना है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश चले जाये’
![]( https://www.pnn24.in/wp-content/uploads/2024/04/pp.jpeg)
मो0 कुमेल
डेस्क: महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने राज्य बोर्ड की 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के दौरान बुर्के़ पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री दादा भूसे को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग किया है कि परीक्षा में हिजाब और बुरका प्रतिबंधित किया जाए। इस दरमियाना उन्होंने बेतुका ब्यान देते हुवे कहा है कि जिसको हिजाब या बुर्का पहन कर परीक्षा देना है तो पकिस्तान या बांग्लादेश चला जाये।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए नितेश राणे ने कहा, ‘हमारी जो हिंदुत्वों के विचार की सरकार है, हम कोई भी तुष्टीकरण की राजनीति सहन नहीं करेंगे और करने देंगे भी नहीं। जो नियम हमारे हिंदू छात्रों के लिए लगता है, वही नियम मुस्लिम धर्म के छात्रों के लिए लगना चाहिए। जिसको भी हिजाब पहनना है, बुर्क़ा पहनना है अपने घर में पहने।’
उन्होंने कहा इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब बुर्क़ा या हिजाब पहनकर परीक्षा में नकल की गई है। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में ये सब नहीं होना चाहिए, इसलिए मैंने संबंधित मंत्री को पत्र लिखा है। अगर इन्हें बुर्क़ा पहन कर परीक्षा देनी है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश चले जाएं।’