कपिल मिश्रा को टिकट मिलने पर बोले भाजपा विधायक ‘निश्चित रूप से पार्टी का ये निर्णय ग़लत है. कपिल मिश्रा क्या हैं, वो कौन हैं, ये सब यहां की जनता अच्छे से समझती है’
आदिल अहमद
डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम हैं। बीजेपी ने करावल नगर से वर्तमान बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट की जगह कपिल मिश्रा को टिकट दिया है। अपना टिकट काटे जाने से नाराज़ भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि बेशक यह फैसला पार्टी का गलत है।
मोहन सिंह बिष्ट ने रविवार को कहा, ‘निश्चित रूप से पार्टी का ये निर्णय ग़लत है। कपिल मिश्रा क्या हैं, वो कौन हैं, ये सब यहां की जनता अच्छे से समझती है। मेरा करावल नगर की जनता से पारिवारिक संबंध रहा है। मैं परिवार मानता हूं और परिवार के आधार पर विकास कार्य करता हूं। पार्टी ने निर्णय लिया है, पार्टी को इस निर्णय का रिज़ल्ट आने वाले दिनों में ज़रूर मिलेगा। पांच तारीख़ को करावल नगर का इतिहास बताएगा कि ज़मीनी कार्यकर्ता का वजूद है या हवा हवाई है।’
वहीं कपिल मिश्रा ने विधानसभा चुनाव का टिकट मिलने पर कहा कि वो पार्टी के आभारी हैं। जबकि कपिल मिश्रा ने कहा, ‘मैं आभारी हूं। पार्टी के नेतृत्व ने ये भरोसा जताया, करावल नगर से मुझे प्रत्याशी बनाया गया है। पहले भी मैं वहां से विधायक रहा हूं और मेरी मां भी वहां से जनप्रतिनिधि रही हैं। करावल नगर की जनता में एक उत्साह और सकारात्मकता है।’ इससे पहले बीजेपी ने चार जनवरी को 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। अब तक बीजेपी ने कुल 58 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान है और 8 फरवरी को मतगणना होगी।