प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम
तारिक खान
प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है, अनायास रोड डायवर्जन करके दूरदराज से आ रहे श्रद्धालुओं व आम शहरियों को परेशान किया जा रहा है, भीड़ पर कोई कंट्रोल ही नहीं है।
यातायात व्यवस्था सम्हालने वाले पुलिसकर्मी 10 मार्गों को बन्द कर उसमें से दो रास्ते पर पब्लिक को जबरदस्ती ढकेल दे रहे हैं। जबकि आराम से आने जाने पर शायद जाम न लगे। लेकिन पुलिस की खूब मनमानी चल रही है, फाफामऊ, झूँसी, सुलेमसरांय, नैनी से आने वाले लोग बुरी तरह से परेशान हो रहे हैं, पुलिस उन्हें रोककर रास्ता भटका रही है।
किसी भी रूट से मेला क्षेत्र में किसी भी प्रवेश द्वार पर खड़े पुलिस कर्मी चाहे प्रेस हो या अन्य विभाग मीडिया पास, वाहन पास होनें पर भी जाने नहीं देते हैं, मीडियाकर्मी को इससे पहले कभी पास दिखाने पर रोका नहीं जाता था, पर इस बार तो खुलेआम पुलिस का गुण्डाराज चल रहा है, पुलिस की यातायात के नाम पर हो गुंडागर्दी से जगह-जगह जाम हो रहा है।