संभल: पैसे के लेनदेन के मामले में पुलिस इमरान को ले गई थी थाने पूछताछ करने, हुई उसकी मौत, गुस्साए परिजनों ने जमकर काटा हंगामा, परिजनों ने लगाया टार्चर का आरोप
फारुख हुसैन
डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत में लिए गए इरफान की मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस चौकी में हंगामा काट दिया। बड़ी तादाद में सैकड़ों लोगों ने पुलिस चौकी में घेर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और थाने लेकर गई।
परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उसे टॉर्चर किया गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार को परियों वाला मंदिर के पास रहने वाले इरफान को पुलिस पैसे के लेनदेन को लेकर पूछताछ के लिए ले गई थी। इसी दौरान इरफान की तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पर वहां लोगों की भीड़ लग गई। सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस के हाथ-पैर फूल गए।
मौके पर नखासा और असमोली थाना प्रभारी के अलावा असमोली क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह और एएसपी श्रीशचंद्र पहुंच गए। किसी तरह से लोगों को समझाया गया। भीड़ बढ़ती देख आरएऍफ़ और आरआरऍफ़ और को भी बुला लिया गया। यहां परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस के टॉर्चर के चलते इरफान की मौत हुई है। संभल एसपी ने जानकारी दी कि शायद हृदय गति रुकने की वजह से उसकी मौत हुई है। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का क्या कारण है ये अभी पूरी तरह साफ नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया हृदय गति रुकने से मृत्यु हुई है। जो आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें दवा खाने नहीं दी गई, वो पूरी तरह बेकार और निराधार है। चौकी पर CCTV कैमरे लगे हुए हैं। कुछ ही मिनट पिता-पुत्र यहां रुके। चौकी प्रभारी द्वारा खुद दवा खाने के लिए दी गई।