अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई गोलीबारी पर बोले तेजस्वी यादव ‘जंगल राज’ की बात करने वाले देख ले खुद के राज में क्या हो रहा है’
अनिल कुमार
पटना: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच गोलीबारी का मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘जंगल राज’ करने वाले लोग खुद के राज में देख लो क्या हो रहा है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘बिहार में कानून-व्यवस्था आपराधिक अव्यवस्था बन गयी है। मुख्यमंत्री जी को जवाब देना चाहिए कि पटना के पास में 200 राउंड गोलियां चलती हैं और चलाने वाले खुलेआम इंटरव्यू भी दे रहे हैं। ये दिखाता है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है।’
तेजस्वी ने कहा, ‘डीजीपी हों या चीफ़ सेक्रेटरी हों, इनकी कोई चलती नहीं हैं। दो-चार लोग मिलकर सरकार चला रहे हैं। हम लोगों की सरकार आने पर कानून-व्यवस्था कैसा काम करता है वो दिखाने का काम करेंगे।’ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए सरकार पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘बिहार को लूटा और बर्बाद किया जा रहा है, बिहार की जनता इन्हें सबक सिखाएगी।’