पिता ने कहा खुद पैसे कमाओ, तो बेटा युट्यूब पर वीडियो देख पहुच गया बैंक लूटने, बैंक कर्मियों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

मो0 कुमेल

कानपुर: कानपुर में एक अजीब सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जिसमे एक युवक अकेला ही बैंक लूटने पहुच गया। इस दरमियान तमंचा, चाक़ू और सीज़र ब्लेड तक वह लेकर गया था। गार्ड और कुछ अन्य बैंक कर्मियों से झड़प के बाद उनको घायल कर दिया और खुद भी घायल हो गया और बैंक लुटने की घटना में असफल हो गया। जिसे बैंक कर्मियों ने पुलिस के हवाले कर दिया और घायल युवक को अस्पताल में इलाज के बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम लविश बताया जा रहा है जो बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र है और साथ ही साथ आईटीआई भी कर रहा है। बताया जाता है कि उसके पिता खेती करते है। चूंकि परिवार पैसों से ज्यादा संपन्न नहीं है इसलिए पिता कई बार पैसे मांगने पर उसे डांट देते थे और कुछ काम करने की सलाह देते थे। यहीं से उसे बैंक लूटने की सूझी। उसने यूट्यूब पर बैंक लूटने की वीडियो देखना शुरू कर दिया।

पूरे एक साल वीडियो ही देखता रहा। इनमें वो वीडियो ज्यादा थीं जिनमें कोई शख्स अकेला बैंक लूटता है। जब वीडियो देखकर चोरी की बारीकियां समझने लगा तो पतारा के स्टेट बैंक को लूटने की योजना बनाई। ब्लेड वगैरह लेकर साइकिल पर निकल गया बैंक की तिजोरी पर अपना हक जमाने। लेकिन अपने मंसूबों में सफल न हो सका। बैंक के कर्मचारियों ने उसे धर-दबोचा। और पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि लविश मिश्रा 18 जनवरी को सुबह 10 बजे साइकिल पर सवार होकर घाटमपुर के पतारा स्टेट बैंक के बाहर पहुंचा था। हथियार के तौर पर उसके पास चाकू, तमंचा सर्जरी ब्लेड आदि भी था। इन्हें लेकर वह बैंक के अंदर घुसा। गार्ड ने रोका तो उस पर हमला कर दिया। हाथापाई हुई। इसके बाद बैंक मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों ने उसे दबोच लिया। इस दौरान बैंक मैनेजर समेत तीन बैंक कर्मी घायल हो गए थे। आरोपी खुद भी घायल हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद जांच शुरू हुई। यही नहीं पुलिस के सामने भी आरोपी पूरी रंगबाज़ी और अकड़ दिखाते हुए जेल गया।

एसीपी रंजीत कुमार ने कहा, ‘माता-पिता तो बच्चों से कहते ही हैं कि कमाई करो। इसके पिता ने भी ऐसा ही कहा था। लेकिन इसके लिए ये बैंक ही लूटने पहुंच गया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। उसके मोबाइल से करीब 50 ऐसे वीडियो मिले हैं जो बैंक लूटने से जुड़े हैं। वह बैंक लूटने के लिए लंबे वक्त से प्लानिंग बना रहा था। उसने एक-एक वीडियो को बड़े ध्यान से कई बार देखा था।’

एसीपी के मुताबिक, पूछताछ में उसने बताया कि उसे कुछ लोग रास्ते में मिले थे। उन लोगों ने जबरदस्ती उसे बैंक लूटने को भेजा। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन जांच करने पर पता चला कि वह झूठ बोल रहा है। पकड़े जाने के बाद उसके चेहरे पर कोई मलाल नहीं था। वह थाने में पूरी ठठक से इधर-उधर टहलता रहा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *