आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता ने दिल्ली सरकार के गठन पर कसा तंज़, कहा ‘भाजपा में गुटबाजी चल रही है’


ईदुल अमीन
डेस्क: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली में मुख्यमंत्री के चुनाव के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा का फोकस कभी गवर्नेंस पर रहा ही नहीं है। भाजपा में गुटबाज़ी चल रही है कि सीएम कौन बनेगा? कोई नेता एक गुट को सपोर्ट कर रहा है, तो कोई नेता दूसरे गुट को सपोर्ट कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि ‘इस खींचतान में दिल्ली की जनता क्यों सफर करे। आज दस दिन हो गए लगभग। फ़िर भी दिल्ली के पास न कोई सीएम है और ना कैबिनेट है। ये लोग अगर सीएम चुनने में इतना टाइम लगाएंगे, तो दिल्ली की जनता के लिए हर दिन के आधार पर जो फ़ैसले करने होते हैं, उसमें सोचिए कितना टाइम लगाएंगे।’
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 8 फ़रवरी को घोषित हुए थे। इसमें बीजेपी ने 48 और आम आदमी पार्टी ने 22 सीटें जीती थीं।