अमेरिका के डिपार्टमेंट आफ गवर्मेंट एफिशियंसी ने कहा अमेरिकन टैक्स पेयर के 21 मिलियन डॉलर भारत में वोटर टर्नआउट पर हुवे खर्च, बोली भाजपा ‘कांग्रेस को हुआ इसका फायदा’, कांग्रेस ने दिया पलट जवाब

तारिक खान
डेस्क: अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्मेंट एफ़िशियंसी ने एक्स पर लिखा कि अमेरिकी करदाताओं के 21 मिलियन डॉलर भारत में वोटर टर्नआउट पर ख़र्च किए गए। अब इस मामले पर भारत में राजनीति गरमा गई है। बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा, तो कांग्रेस ने भी जवाब दिया है।
अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्मेंट एफ़िशियंसी ने एक्स पर लिखा था कि अमेरिकी करदाताओं के डॉलर दुनिया के कई देशों में अलग-अलग कामों पर ख़र्च हो रहे थे। अब इन ख़र्चों पर रोक लगा दी गई है। इसके मुताबिक, भारत में वोटर टर्नआउट पर 21 मिलियन डॉलर ख़र्च किए गए थे।
इसे लेकर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘वोटर टर्नआउट के लिए 21 मिलियन डॉलर। यह निश्चित तौर पर भारत की निर्वाचन प्रक्रिया में बाहरी दखल है। इससे किसको फ़ायदा हुआ? सत्तापक्ष को तो बिल्कुल नहीं।’
इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा, ‘किसी ने कहा कि 2012 में चुनाव आयोग को कथित तौर पर यूएसएड के ज़रिए फंडिंग मिली थी, और तब सत्ता में कांग्रेस थी। तो इसका मतलब यह हुआ कि तब इस तथाकथित ‘बाहरी दख़ल’ के ज़रिए कांग्रेस खुद अपनी चुनावी संभावनाओं को नुक़सान पहुंचा रही थी, और यानी यूएसएड या सोरोस की मदद से विपक्षी दल बीजेपी 2014 का चुनाव जीत पाई।’