बजट पर बोले भगवंत मान सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ‘पंजाब के किसानो संग बजट में हुआ है बड़ा धोखा’

मो0 कुमेल
डेस्क: शनिवार को संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तरह कम उत्पादन वाले 100 जिलों में उत्पादकता बढ़ाने को लेकर काम करने की बात की थी। साथ ही कहा गया है कि दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के तहत सरकार तीन दालों – तूर, उड़द और मसूर की अधिकतम खरीद करेगी। दाल उत्पादन के मामले में पंजाब काफी पीछे है।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट पर नाराज़गी जताई है और कहा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पंजाब को निराश किया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘वो पंजाब के साथ खड़े नहीं होते, वो पंजाब को हमेशा निराश करते हैं। मुद्दा कोई भी हो बीजेपी की सरकार पंजाब को निराश करती है। बजट में खेती पर ध्यान देने के लिए जो सेंटर्स बनाए जा रहे हैं, वो पंजाब को नहीं मिल रहे, वो बिहार को मिल रहे हैं। जिन 100 जिलों की बात की गई है उनमें पंजाब का एक भी जिला नहीं है। ये पंजाब के किसान के साथ बड़ा धोखा है।’
हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ‘हमने पराली जलाने की बात की थी और कहा था कि हम इस मुद्दे का समाधान करना चाहते हैं। लेकिन इस मुद्दे पर हमें सरकार से कोई समाधान नहीं मिला। हमने फसलों में विवधता की बात की थी। हम चाहते हैं कि किसान विविध तरह की फसलें उगाएं क्योंकि हमें पंजाब का पानी बचाना है। लेकिन इस मामले में भी हमें बुरी तरह निराश दिया गया है। जितनी मांगें हमने दी थी उसमें से एक भी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। हमने एक रेलवे ट्रैक और दो वंदे भारत ट्रेनें मांगी थी, उसमें भी हमें निराश किया गया। जिस भी मुद्दे की बात करें, पंजाब को निराश किया गया है। मुझे लगती है कि बीजेपी पंजाब से नफरत करती है।’