भाजपा नेता का दावा ‘आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री जेल जायेगे’


शफी उस्मानी
डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित विधायक रविंदर सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि ये सारे जेल में जाएंगे। उन्होंने यह बात समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दरमियाना कहा है। बताते चले कि दिल्ली में भाजपा का सत्ता से वनवास 27 साल बाद खत्म हुआ है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मंत्रिमंडल नियुक्त होने के बाद जब हमारी पहली बैठक होगी और उसमें सीएजी की रिपोर्ट होगी, तो जिन्होंने घोटाला किया है, वो सारे मंत्री जेल जाएंगे।’ इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत उनके कई बड़े नेता जेल जा चुके हैं।
दिल्ली की पटपड़गंज सीट से बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा को क़रीब 28 हज़ार वोटों से हराया था। वहीं 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल करके दिल्ली की सत्ता पर कब्ज़ा जमा लिया है।