ब्रेकिंग न्यूज़: चेतगंज थाना क्षेत्र के रमाकांत नगर में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, मौके पर पुलिस मौजूद, देखे घटना का वीडियो

शफी उस्मानी
वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के चेतगंज थाना क्षेत्र स्थित रमाकांत नगर में एक ट्रक के खड़ा करने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव होने की प्रारंभिक सुचना मिल रही है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची पुलिस ने कतिपय उपद्रवियों को अपनी हिरासत में लिया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार चेतगंज थाना क्षेत्र के रमाकांत नगर स्थित बसंत पब्लिक स्कूल के निकट एक लोहे के कारोबारी का गोदाम है। खबर लिखे जाने के कुछ देर पहले लोहा कारोबारी के गोदाम पर एक ट्रक माल लेकर आई। ट्रक को खड़ा करने को लेकर आसपास के लोगो ने एतराज़ जताया।
एतराज़ देखते देखते तनाव में बदल गया और पहले आप, फिर तुम और फिर तू जैसे अंदाज़ में देखते देखते बात बढ़ने लगी और दो पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। इस मारपीट में कुछ लोग घायल हुवे बताया जा रहा है। मिल रही जानकारी के अनुसार मारपीट के दरमियान कुछ लोग घायल भी हुवे है। सुचना पर पहुची पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लिए है। घायलों और हिरासत में लिए गए लोगो की संख्या की जानकारी निकल कर अभी सामने नहीं आई है।