दिल्ली विधानसभा चुनाव: पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया, सौरभ भरद्वाज को हार और इन्हें मिली जीत


आदिल अहमद
डेस्क: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट पर बीजेपी के तरविंदर सिंह से हारे। सिसोदिया ने इन चुनावों में अपनी सीट बदली दी थी। वहीं, कांग्रेस के फरहाद सूरी तीसरे नंबर पर रहे हैं। सिसोदिया यह चुनाव महज़ 600 मतों से हारे है। इस हार को स्वीकार करते हुवे सिसोदिया ने कहा है कि हम अच्छा लड़े, जीतने वाले को बधाई।
वहीं दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है। ग्रेटर कैलाश सीट पर शिखा रॉय ने सौरभ भारद्वाज को 3,188 वोट से हराया। दिल्ली सरकार में फूड एंड स्पलाई मंत्री इमरान हुसैन को बल्लीमारान विधानसभा सीट से जीत मिली है। इमरान हुसैन ने बीजेपी उम्मीदवार कमल बागरी को 29, 823 वोट से हराया।
दिल्ली सरकार में मंत्री रहे मुकेश अहलावत को सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से जीत मिली है। मुकेश अहलावत ने करम सिंह को 17,126 वोट से हराया। वही दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बाबरपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। गोपाल राय ने बीजेपी उम्मीदवार अनिल कुमार को 18 हजार वोट से मात दी।