जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में संदिग्ध चरमपंथियों द्वारा सेना के वाहन पर फायरिंग

निसार शाहीन शाह
जम्मू: जम्मू कश्मीर के राजौरी ज़िले में लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पास संदिग्ध चरमपंथियों ने सेना के एक वाहन पर फ़ायरिंग की है। घटना के सम्बन्ध में सेना के अधिकारी ने बताया है कि संदिग्ध चरमपंथियों ने सुंदरबनी इलाक़े में यह फ़ायरिंग की है। सेना द्वारा मामले में हमलावरों के लिए सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।
रक्षा विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक़, ‘अब तक इस घटना में किसी भी पक्ष से किसी के घायल होने की कोई ख़बर नहीं है।’ इस घटना के बाद इलाक़े में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के पीर पंजाल, पूंछ और राजौरी में बीते कुछ दिनों में चरमपंथियों से जुड़ी चरमपंथ से जुड़ी घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है।
इस तरह की कई घटनाओं को देखते हुए पीर पंजाल के सुरक्षा बलों ने पुंछ और राजौरी इलाक़े में व्यापक तलाशी अभियान चला रखा है। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बुधवार को सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ़ ने कहा है कि उसने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया है और घुसपैठ करने वाले एक शख़्स की बीएसएफ़ की गोली से मौत भी हुई है।