दिल्ली विधानसभा चुनावो के एक्जिट पोल पर बोले गिरिराज सिंह ‘केजरीवाल चुनाव हार चुके है, बेहतर होगा वह सिनेमा में चले जाए’

सबा अंसारी
डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्ज़िट पोल में भारतीय जनता पार्टी दशकों के बाद वापसी करती दिखाई दे रही है। इस पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने आम आदमी पार्टी पर तंज़ कसा है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल चुनाव हार चुके है, बेहतर होगा कि वह सिनेमा में चले जाए।
उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल जी चुनाव हार चुके हैं। ये उनकी हार नहीं, बल्कि उनके झूठ की हार हुई है।’ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज़ कसते हुए उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल जी राजनीति से आपकी जगह ख़त्म हो गई, बेहतर होगा आप सिनेमा में चले जाएं। आप सारे कलाकार को मात दे सकते हैं, क्योंकि आप इतने अच्छे से एक्टिंग करते हो कि सारे कलाकार फ़ेल कर जाएंगे।’
वहीं न्यूज़ एजेंसी एएनआई से ‘आप’ प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आंकड़ों पर बात करते हुए कहा, ‘2013 हो, 2015 हो या 2020 हो, कभी भी आम आदमी पार्टी को लेकर एग्ज़िट पोल सही नहीं निकले। हर पर आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई।’ लगभग सभी एग्ज़िट पोल में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता नज़र आ रहा है।
मैटराइज़ के एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि बीजेपी को 35 से 40 सीटें दी गई हैं और कांग्रेस को 0-1 सीट दी गई है। वहीं चाणक्य स्ट्रैटेजीज़ के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 39 से 44 सीटें, आम आदमी पार्टी को 25 से 28 सीटें और कांग्रेस को 2 से 3 सीटें दी गई हैं। पीपल्स पल्स-कोडेमा एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 51 से 60 सीटें और आम आदमी पार्टी को 10 से 19 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी गई है।