इसराइल की जेलों में कैद 183 फलिस्तीनी नागरिको की आज़ादी लेकर हमास ने किया 3 इसराइली बंधको को रिहा


ईदुल अमीन
डेस्क: शनिवार को फ़लस्तीनी गुट हमास ने ग़ज़ा में संघर्षविराम समझौते के तहत तीन और इसराइली बंधकों को आज़ाद कर दिया है। इनमें 34 साल के यार्डेन बिबास, 53 साल के ओफ़र कालडेरॉन और 65 साल के कीथ सीगल शामिल हैं। इन तीनों को हमास ने रेड क्रॉस को सौंप दिया है। इन तीन बंधकों को इसराइली जेलों में बंद 183 फ़लस्तीनी कैदियों के बदले आज़ाद किया गया है।
इसराइली बंधकों को आज़ाद किए जाने के बाद इसराइल के कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक और ग़ज़ा पट्टी पर में इन कैदियों को आज़ाद किया गया। इन्हें 19 जनवरी को हमास और इसराइल के बीच में हुए युद्धविराम के तहत छोड़ा गया है। इस समझौते के तहत छह सप्ताह के पहले चरण में कुल 33 बंधकों को रिहा किया जाना था। युद्धविराम लागू होने के बाद अब तक कुल 18 इसराइली बंधकों को आज़ाद किया गया है।
माना जा रहा है कि इसके बाद अब हमास के कब्ज़े में 79 बंधक हैं। हालांकि इसराइल का मानना है कि इनमें से केवल 45 जीवित हैं। युद्धविराम के दूसरे चरण में बाकी बचे बंधकों को रिहा किया जाएगा। जिसके बाद तीसरे चरण के दौरान उस बंधकों के शव या अवशेष इसराइल को सौंपे जाएंगे जिनकी मौत हो चुकी है।