हिमांचल: मंडी जिले में खनन माफियाओं ने किया आईएएस अधिकारी पर जानलेवा हमला, हमले में अधिकारी के टूटे दांत


आदिल अहमद
डेस्क: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार को एसडीएम सदर और 2020 बैच के आईएएस अधिकारी ओम कांत ठाकुर पर खनन माफ़िया ने हमला कर दिया। इस हमले में आईएएस ठाकुर का एक दांत टूट गया और उन्हें चोटें आई हैं। घायल अधिकारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, एसडीएम ठाकुर अवैध खनन की कई शिकायत मिलने के बाद मंडी से क़रीब पांच किलोमीटर दूर बिंद्रावनी क्षेत्र में छापेमारी करने गए थे।
ब्यास नदी के किनारे बड़े पैमाने पर अवैध खनन की गतिविधियां चल रही थीं। जब आईएएस ठाकुर अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे, तो खनन माफ़िया के कुछ लोगों ने आईएएस ठाकुर पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया, जबकि दो अन्य फ़रार हो गए। पुलिस फ़रार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अतुल वर्मा ने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा।’ सागर चंद्र (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मंडी) ने मीडिया से कहा कि मामला दर्ज़ किया जा चुका है और जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं, राज्य में विपक्षी पार्टी भाजपा ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने इस घटना को लेकर एक्स पर लिखा, ‘प्रदेश में माफ़िया इस क़दर बेलगाम हो गया है कि आईएएस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं।’