आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी: शमी ने झटके 5 विकेट, तौहीद की सेंचुरी के सहारे बंगलादेश ने दिया भारत को 229 रनों की चुनौती

शफी उस्मानी
डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 229 रन की चुनौती रखी है। बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 228 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के लिए तौहीद ने 100 रन की पारी खेली। वहीं भारत के लिए शमी ने पांच विकेट हासिल किए।
आज बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था, जो उस समय गलत साबित हुवा जब पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने सौम्य सरकार को पवेलियन वापस भेज दिया। सौम्य सरकार खाता भी नहीं खोल पाए। बांग्लादेश को संभलने का मौका मिलता, इससे पहले हर्षित राणा ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में कप्तान शान्तो को पवेलियन वापस भेज दिया। शान्तो भी खाता नहीं खोल पाए।
शमी ने पारी के सातवें ओवर में मिराज का विकेट हासिल किया। 6.2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 26 रन था। 9वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने बदलाव करते हुए अक्षर पटेल को गेंदबाजी के लिए बुलाया। अक्षर ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर तांजिद हसन का विकेट हासिल किया। तांजिद ने 25 गेंद पर 25 रन की पारी खेली। अक्षर ने अगली गेंद पर कमाल दिखाते हुए रहीम को खाता खोले बगैर ही पवेलियन वापस भेज दिया। अक्षर के पास हैट्रिक लेने का मौका भी था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा स्लिप में जेकर अली का कैच पकड़ने से चूक गए।
बांग्लादेश ने 10 ओवर में 39 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद तौहीद ने जेकर अली के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। जेकर ने 87 गेंद पर तीन चौकों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं तौहीद ने 85 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक के बाद तौहीद ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। 40 ओवर तक बांग्लादेश ने पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।
42वें ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने तौहीद और जेकर की छठे विकेट के लिए हुई 154 रन की पार्टनरशिप को ब्रेक किया। जेकर 114 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हुए। तौहीद हालांकि एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने 114 गेंद में शतक पूरा किया। तौहीद की पारी में 6 चौके और दो छक्के शामिल रहे। तौहीद 118 गेंद में 100 रन बनाकर आउट हुए। शमी ने 10 ओवर में 53 रन खर्च कर पांच विकेट लिए। वहीं हर्षित ने तीन और अक्षर ने दो विकेट लिए।