अपने विधायको से बोले केजरीवाल ‘जनता ने आप पर भरोसा दिखाया है, हमारी ज़िम्मेदारी उनकी सेवा करना है’


ईदुल अमीन
डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ अपने आवास पर बैठक की। बैठक के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘लोगों ने आम आदमी पार्टी के 22 विधायकों पर भरोसा दिखाया है और हमारी ज़िम्मेदारी है उनकी सेवा करना।’
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की हर महिला को भारतीय जनता पार्टी से 2500 रुपये 8 मार्च तक आम आदमी पार्टी दिलवा कर रहेगी। हम सुनिश्चित करेंगे कि जो काम पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने किए हैं उन्हें बीजेपी रोक न पाए।’ पार्टी की हार पर उन्होंने कहा, ‘अभी विश्लेषण चल रहा है कि आम आदमी पार्टी क्यों हारी, लेकिन ये दिल्ली की जनता का जनादेश है, हम जनादेश का सम्मान करते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘ये भी सच्चाई है कि जितनी गुंडागर्दी से ये चुनाव हुआ, दिल्ली के इतिहास में ऐसा चुनाव नहीं हुआ होगा। हम रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और भारतीय जनता पार्टी ने जो भी वादे किए हैं उन सारे वादों को आम आदमी पार्टी पूरी करवाएगी।’