महाकुम्भ 2025: माघ पूर्णिमा पर होने वाले स्नान में अगर जा रहे आप तो पढ़ ले यह खबर

तारिक खान
डेस्क: प्रयागराज कुंभ में माघ पूर्णिमा पर होने वाले स्नान को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन ने विशेष हिदायत दी है। उत्तर प्रदेश सरकार के एक्स हैंडल पर विशेष यातायात योजना के बारे में जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, 11 फ़रवरी 2025 को सुबह चार बजे से संपूर्ण मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया गया है।
साथ ही प्रशासन द्वारा संबंधित रूट की पार्किंग में वाहन पार्क कराने की भी बात कही गई है। इस दौरान, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम स्नान के लिए केवल आवश्यक और आकस्मिक सेवाओं को प्रवेश की अनुमति थी। श्रद्धालुओं के लिए आवागमन को आसान बनाने के मक़सद से यूपी प्रशासन ने 11 फऱवरी की शाम पांच बजे से पूरे प्रयागराज शहर को भी ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया है।
इस समय, केवल आपातकालीन सेवाओं को ही इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी। यूपी प्रशासन के मुताबिक, मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन के लिए यह विशेष यातायात योजना 12 फ़रवरी को स्नान संपन्न होने तक लागू रहेगी।