तीन भारतीय नागरिको के ईरान यात्रा के दौरान लापता होने की किया विदेश मंत्रालय ने किया पुष्टि


आदिल अहमद
डेस्क: शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कारोबार के सिलसिले में ईरान की यात्रा करने वाले तीन भारतीय नागरिक लापता हो गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने इस मामले को नई दिल्ली में ईरानी दूतावास और तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय दोनों के साथ उठाया है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार लापता नागरिकों के परिवारों के संपर्क में है। विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘कारोबार के सिलसिले में ईरान गए तीन भारतीय नागरिक लापता हैं। हम उनके परिवारों के संपर्क में हैं।’
उन्होंने कहा, ‘ हमने यह मामला दिल्ली में ईरानी दूतावास और तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है। विदेश मंत्रालय और तेहरान में भारतीय दूतावास ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं और और लापता नागरिकों को ढूंढने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी मदद की गुजारिश की है।’