बोले एमएलसी आशुतोष सिन्हा ‘शिक्षकों को पेंशन और चिकित्सा प्रतिपूर्ति दिलाने के लिए रहूँगा हमेशा प्रयत्नशील’

उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड(बलिया): एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा है कि शिक्षकों को पेंशन और चिकित्सा प्रतिपूर्ति दिलाने के लिए वह पुरजोर प्रयत्नशील रहेंगे। उन्होंने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की बदहाल स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि विद्यालयों में आउटसोर्सिंग के जरिए शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की हो रही नियुक्ति सही नहीं है।
एमएलसी सिन्हा शनिवार को डीएवी इंटर कालेज में शनिवार को आयोजित एक गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। कहा, उनके प्रयास से सरकार ने शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था से आच्छादित करने के लिए आदेश जारी कर दिया है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लूट-खसोट प्रवृत्ति के चलते शिक्षकों को इसके लाभ से अभी तक वंचित रखा गया है। यह स्थिति ठीक नहीं है। इसके लिए वह विधान परिषद में लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के आधार स्तम्भ हैं। उन्हें राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ मिलना चाहिए। एमएलसी ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की बदहाल स्थिति पर चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यालयों की स्थिति को लेकर गम्भीर नहीं है। यही कारण है कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पदों पर स्थाई नियुक्ति के बजाय आउटसोर्सिंग के जरिए नियुक्ति की जा रही है, जो सर्वथा अनुचित है।
उन्होंने डीएवी इंटर कालेज के गौरवशाली अतीत का उल्लेख करते हुए विद्यालय के विकास में हर संभव सहयोग करने की घोषणा की। विद्यालय प्रबंधक अनूप कुमार हेमकर ने एमएलसी सिन्हा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रबंधक महासभा के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, शिवशंकर प्रसाद कुसुमाकर , रामप्रकाश भारती, अर्चना मौर्य, अशोक यादव, विनय कुमार, अखिलेश कुमार, ओमप्रकाश यादव, गौरव त्रिपाठी, रामकुंवर प्रसाद, जयप्रकाश भारती , अजय प्रकाश मिश्र, रामईश्वर, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।