मिल्कीपुर उप-चुनाव नतीजो पर बोले सांसद अवधेश प्रसाद ‘अगर स्वतंत्र मतदान हुआ होता तो भाजपा की ज़मानत रसातल में चली जाती, जनता पूरी तरह वोट देना चाहती थी’


मो0 सलीम
डेस्क: मिल्कीपुर उप-चुनाव के नतीजों पर अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को बयान दिया है। उन्होंने स्वतंत्र मतदान न होने का आरोप लगाते हुवे सत्तारूढ़ दल भाजपा को घेरा है और कहा है कि जनता पूरी तरह वोट देना चाहती थी। मगर मतदान स्वतंत्र नहीं हुआ है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘जनता तो पूरी तरह से वोट देना चाहती थी। अगर स्वतंत्र मतदान हुआ होता, तो इस देश में एक इतिहास बनता। भारतीय जनता पार्टी की ज़मानत रसातल में चली जाती। चश्मा लगाकर देखा जाता कि ज़मानत कहां चली गई। लाखों-लाख वोट से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार अजीत प्रसाद जीतता। यह आज भी चर्चा है लोगों में, और हकीकत भी यही थी।’
प्रसाद ने कहा, ‘लेकिन, जिस तरह से वोट की जो लूट हुई, यह लोकतंत्र की हत्या है। चुनाव आयोग इतना लाचार दिखाई पड़ा, इतना असहाय दिखाई पड़ा। यह हमने हमारी 50 साल की राजनीति में पहली बार देखा है।’ दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश का मिल्कीपुर विधानसभा उप-चुनाव काफ़ी चर्चा में रहा। भारतीय जनता पार्टी ने यहां चंद्रभानु पासवान को उतारा था, जबकि समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया था।
चुनाव आयोग के मुताबिक़, बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने 61,710 वोट के अंतर से जीत हासिल की। चंद्रभानु को 1 लाख 46 हज़ार 397 वोट मिले, जबकि सपा उम्मीदवार को 84 हज़ार से अधिक वोट मिले। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर से विधायक रहे अवधेश प्रसाद फ़ैज़ाबाद से चुनाव जीत गए थे। इस कारण यह विधानसभा सीट ख़ाली हो गई थी।