रछौली ग्राम में प्रधान पद पर सविता मिश्रा के खिलाफ नहीं खड़ा हुआ कोई प्रत्याशी

उमेश गुप्ता
बिल्थरा रोड (बलिया): राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार स्थानीय सीयर ब्लॉक के रछौली ग्राम में प्रधान पद के सामान्य सीट पर रिक्त पद हेतु दिवंगत ग्राम प्रधान विवेक कुमार मिश्रा की धर्मपत्नी सविता मिश्रा ने अपना नामांकन पत्र शनिवार को करीब 11 बजे दिन में दाखिल किया।
उनके विरोध में शाम तक कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ। सिर्फ एक नामांकन होने के नाते इस रिक्त सीट पर सविता मिश्रा का निर्वाचन तय मन जा रहा है। निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए चुनाव अधिकारी विनोद कुमार एई लघु सिंचाई तथा सहायक चुनाव अधिकारी इरशाद अहमद ब्लॉक सीयर एडीओ समाज कल्याण की ड्यूटी लगाई गई थी। एक मात्र नामांकन होने के बाद मौके पर मौजूद ग्रामवासियों ने जीत की उन्हें अग्रिम बधाई भी दी।