कुण्डैल नियामत अली में संचालित पूजा अस्पताल सीएमओ के निर्देश पर हुआ सील

उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुण्डैल नियामत अली में संचालित पूजा अस्पताल को शनिवार की देर रात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद्मावती गौतम ने जिलाधिकारी तथा सीएमओ के निर्देश पर सील कर दिया। साथ ही 5 बिन्दुओं की नोटिस अस्पताल भवन पर चस्पा कर आवश्यक प्रपत्रों के साथ जवाब तलब किया है।
ज्ञातव्य है कि उभांव थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी एक महिला का दूसरा बच्चा होने वाला था। परिजन शुक्रवार की शाम को बहोरवा मार्ग स्थित पूजा हॉस्पिटल ले गए थे। जहां उसकी मौत हो गई थी। इस सम्बन्ध में इस घटना के बाबत कोई शिकायत प्रशासनिक स्तर पर नहीं दर्ज कराई गई। और न परिजन इस घटना के बाबत कुछ भी बोलने को तैयार हैं। अस्पताल भी पंजीकृत है। फिर अस्पताल को सील किए जाने को लेकर जनता में तरह तरह के अटकल लगाए जाने लगे है।
अस्पताल सील करने में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद्मावती गौतम के अलावे, सीएचसी सीयर के अधीक्षक डा राकेश सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी सीयर देवेन्द्र कुमार व अन्य कर्मी मौजूद रहे।