राहुल गांधी का संसद में दावा ‘चीन हमारी ज़मीन पर मौजूद है, मगर पीएम मोदी इसको खारिज करते है’, सदन में हुआ सत्ता पक्ष के द्वारा हंगामा


आफताब फारुकी
डेस्क: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि चीन भारत की सीमा के अंदर मौजूद है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस बात को खारिज करते है, जबकि सेना उनकी बात से असहमत है। इस पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई।
राहुल गांधी ने संसद में कहा, ‘चीन आज हमारी ज़मीन पर है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे खारिज कर दिया। वहीं सेना ने पीएम मोदी की बात से असहमति जताई है।’ उन्होंने दावा करते हुवे कहा कि सेना ने कहा कि चार हजार स्क्वायर किलोमीटर ज़मीन पर चीन काबिज है।
राहुल गांधी के इस दावे पर पर संसद में हंगामा होने लगा और इस दौरान बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘आप सदन में मनचाही बात नहीं बोल सकते। ये ठीक नहीं है और ये गंभीर विषय है।’ राहुल गांधी के इस बयान पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें अपनी बातों का सबूत देने को कहा है।