समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने जियापुरा में लगाई PDA जनचौपाल


मो0 सलीम
वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा शकील खां नदवी के निर्देश पर प्रदेश व्यापी PDA चर्चा कार्यक्रम के क्रम में आज समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर गुड्डू के नेतृत्व में शहर दक्षिणी विधानसभा के अन्तर्गत जियापुरा मस्जिद, औरंगाबाद में PDA जनचौपाल लगाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे महानगर अध्यक्ष मो0 हैदर गुड्डू ने कहा कि वर्त्तमान सरकार दलित, पिछडो और अल्पसंख्यको के अधिकारों का हनन कर रही है और उनके अधिकारों को धीरे धीरे छीन रही है। अल्पसंख्यको को और दलितों को हाशिये पर ढकेला जा रहा है। वही पिछडो के नेतृत्व को कम किया जा रहा है। ऐसे में इन सबको मिल कर एक साथ अपने अधिकारों का संरक्षण करना है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दक्षिणी किशन दीक्षित, शमीम अंसारी, जावेद अंसारी, मो0 अजफर ‘गुड्डू मास्टर’, लतीफ अहमद ‘लतीफ’, मन्नू अंसारी, हिफ़ाजत अली, साजिद खान चिंटू, वाकिफ हुसैन विक्की, शमशीर आलम मंसूरी, इम्तियाज अंसारी, सैफ रज़ा आब्दी, अयान अहमद मुजद्दीदी, एजाज़ अहमद, ऋषभ यादव, आशीष पटेल, ऋषि केसरी आदि नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोहम्मद हैदर गुड्डू एवं संचालन पूर्व पार्षद शमीम अंसारी ने किया