शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े मामले में सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर अपूर्वा मखीजा मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में हुई पेश


शफी उस्मानी
डेस्क: सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर अपूर्वा मखीजा 12 फ़रवरी को मुंबई में खार पुलिस स्टेशन में पेश हुईं। यह मामला शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़ा है। इस मामले में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसरअपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो के आयोजकों के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ किया गया है।
इन सभी पर शो में अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप है। दरअसल, यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया भी नज़र आए थे। इस दौरान रणवीर ने एक प्रतिभागी से माता पिता के निजी संबंधों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
इसे लेकर बहुत आलोचना हो रही है। इसी शो में यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा भी नज़र आए थे। मुंबई पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की थी, और जांच के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम खार स्टूडियो भी पहुंची थी। इसी मामले में अपूर्व मखीजा पुलिस के सामने जांच हेतु पेश हुई है।