रणवीर इलाहबादिया की विवादित टिप्पणी वाला यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का एपिसोड हुआ युट्यूब पर ब्लाक, टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिया प्रतिक्रिया

आफताब फारुकी
डेस्क: केंद्र सरकार के आदेश के बाद यूट्यूब पर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के उस एपिसोड को ब्लॉक कर दिया गया है, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी पर इलाहाबादिया की काफी आलोचना हुई। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।
कंचन गुप्ता ने कहा कि ऐसा भारत सरकार के आदेश के बाद किया गया है। रणवीर इलाहाबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में एक प्रतिभागी के माता पिता के निजी संबंधों पर सवाल किया था। इस पर जब उनकी आलोचना होने लगी थी उन्होंने माफ़ी भी मांगी थी। रणवीर इलाहाबादिया ने कहा, ‘मेरा कमेंट सही नहीं था और फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी विशेषज्ञता नहीं है। मैं इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं दूंगा। मैं बस सभी से माफ़ी मांगना चाहता हूं।’
रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने प्रतिक्रिया देते हुवे कहा है कि, ‘जो भाषा इस्तेमाल की गई वो बहुत खराब है। भाषा का इस तरीके से उपयोग नहीं होना चाहिए। इस विषय पर आयोग बहुत गंभीर है। हमने आईटी मंत्री को कल ही लिखा है कि ऐसे प्लेटफॉर्म के लिए नियमावली और बेहतर होनी चाहिए।’