Maha Kumbh 2025 कुम्भ मेले की भगदड़ में मृतक कर्णाटक के 4 श्रद्धालुओ के अंतिम संस्कार में झलका मृतक के परिजनों का दर्द

आफताब फारुकी
डेस्क: Maha Kumbh 2025 प्रयागराज में जारी hai। कुंभ मेले में मंगलवार की रात तक़रीबन 2 बजे संगम नोज़ पर भगदड़ मचने की घटना पर प्रशासन ने 30 लोगों के मौत की पुष्टि किया है। मृतकों में चार लोग कर्नाटक राज्य के भी थे। भीषण भगदड़ के चार पीड़ितों का अंतिम संस्कार कल शुक्रवार को कर्नाटक के बेलगावी और हुबली शहरों में पूरा कर लिया गया है।
तीन महिलाओं और एक पुरुष समेत ये चार व्यक्ति उस समूह का हिस्सा थे, जिसने 144 साल में एक बार होने वाले कुंभ मेले में भाग लेने के लिए एक स्थानीय टूर आयोजक की सेवाएं ली थीं। जान गंवाने वालों में से एक के चाचा गुरुराज हुद्दार ने मीडिया से बात करते हुवे कहा है कि ‘वास्तव में मेरी भतीजी मेघा हत्तरवथ ने मंगलवार देर रात 1 बजे बेलगावी में एक स्थानीय केबल नेटवर्क को एक रील भेजकर कहा था कि लोगों को इस क्षेत्र की ओर नहीं आना चाहिए क्योंकि वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।’
उन्होंने कहा, ‘परिवार ने कुंभ से लौटने पर उनके लिए शादी के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने का फै़सला किया था। मेघा ने केबल नेटवर्क को बताया था कि कुछ लोग ‘नागा बाबा आ रहे हैं’ चिल्लाते हुए विशाल सभा में घुस आए थे और इस तरह पूरी भगदड़ मच गई। मेघा अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद इलाके के गरीब बच्चों को पढ़ा रही थी।’