आज हमास करेगा तीन और इसराइली बंधको को रिहा, हमास ने जारी किया रिहा होने वाले बंधको की लिस्ट


आफताब फारुकी
डेस्क: हमास ने उन तीन इसराइली बंधकों के नाम जारी कर दिए हैं जिन्हें फ़लस्तीनी क़ैदियों के बदले शनिवार को रिहा किया जाना है। हमास का ये फ़ैसला तब आया है जब इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ग़ज़ा में फिर से युद्ध छेड़ने की चेतावनी दी थी।
रिहा किए जाने वाले बंधकों में रूसी-इसराइली अलेक्जेंडर ट्रौफानोव, अर्जेंटीनी-इसराइली येर हॉर्न और अमेरिकी-इसराइली सागुई डेकेल-चेन शामिल हैं। इससे पहले हमास ने कहा था कि वह युद्ध विराम की शर्तों के उल्लंघनों के कारण बंधकों की रिहाई को रोक रहा है।
हमास ने आरोप लगाया था कि इसराइल सीज़ फ़ायर की शर्तों पर अमल नहीं कर रहा है। जिसके बाद इसराइल ने कहा था कि अगर शनिवार तक वह हमारे बंधकों को रिहा नहीं करते हैं तो हम ग़ज़ा समझौता ख़त्म कर देंगे और युद्ध फिर से शुरू कर देंगे। इस हफ़्ते की शुरुआत में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा था कि अगर हमास ने शनिवार तक ग़ज़ा में बंधक बनाए गए सभी बंधकों को रिहा नहीं किया, तो युद्ध विराम ख़त्म कर दिया जाना चाहिए। 19 जनवरी को युद्ध विराम शुरू होने के बाद से 566 फ़लस्तीनियों के बदले में 16 इसराइली और पांच थाई बंधकों को रिहा किया गया है।