बलिया के उभाव पुलिस के हत्थे चढ़े दो पशु तस्कर

उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड(बलिया): उभांव पुलिस ने शनिवार को ग्राम सभा तेंदुआ पाही के पास एक बगीचे में खूंटे से बंधे सात गोवंश को मुक्त कराते हुए दो पशु तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने गोवंश को बरामद करने के साथ ही दोनों पशु तस्करों के खिलाफ गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायालय रवाना कर दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों पहचान नसीम नट उर्फ पुतुल पुत्र बुच्चा नट व गोलू नट पुत्र दीपू नट निवासी सुबाह थाना मधुबन जिला मऊ के रूप में हुई।
प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि ग्राम सभा तेंदुआ पाही के पास एक बगीचे में गोवंश को खूंटे से बांध कर रखे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर छापा मारा तथा सात गोवंश बरामद करने के साथ ही दो पशु तस्करों को पकड़ लिया। पशु तस्कर किसी वाहन से पशुओं को वध के लिए कहीं ले जाने की फिराक में थे कि इस बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने बरामद गोवंश को उचित देखभाल के लिए गौशाला को सुपुर्द कर दिया।