वाराणसी: समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने की पीडीए पर चर्चा


शफी उस्मानी
वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मोहम्मद शकील खां नदवी के निर्देश पर चल रहा प्रदेश व्यापी पीडीए पर चर्चा कार्यक्रम के क्रम में आज अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर गुड्डू के नेतृत्व में दक्षिणी विधानसभा के अंतर्गत आलमपुरा में पीडीए पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हैदर गुड्डू ने कहा इस समय सबसे बड़ी चुनौती अपने हुकूक की हिफ़ाज़त करना है, फिर्कापरस्त ताकतें पिछड़े, दलित, खासकर अल्पसंख्यक समाज को मुख्यधारा से अलग करना चाहती है, इसलिए हम सब को एक होना होगा। पूर्व पार्षद पूर्व अध्यक्ष शमीम अंसारी ने कहा बाबा साहब के संविधान को बदल कर भाजपा मनुस्मृति लागू करना चाहती है, तरह तरह के हथकंडों से अल्पसंख्यकों खासकर बुनकरों को परेशान किया जा रहा है।
कार्यक्रम को मो0 अजफर ‘गुड्डू मास्टर’, इमरान अहमद ‘बबलू’, रमाकांत जायसवाल, जावेद अंसारी, मन्नू अंसारी, अज़हर अली सिद्दीकी, अयान अहमद मुजद्दीदी आदि ने सम्बोधन किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से लतीफ अहमद लतीफ, साजिद खान चिन्टू, वाकिफ हुसैन विक्की, सज्जू खान, वसीम अब्बास, इम्तियाज अंसारी, शमशीर आलम मंसूरी, एजाज़ अहमद आदि की महती भूमिका रही।