संभल के नेज़ा मेला पर रोक के बाद अब बहराइच में लगने वाले गाजी सरकार मेले पर अस्थाई रोक की किया वीएचपी ने मांग, कहा दरगाह स्थित सूर्यकुंड की कमी बड़ी समस्या पहले इसको हल करवाया जाए

फारुख हुसैन
बहराइच: हर साल जेठ महीने में लगने वाले गाजी सरकार मेले को लेकर इस बार विवाद खड़ा हो गया है। विश्व हिंदू परिषद ने इस मेले को अस्थायी रूप से रोकने की मांग की है। इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि दरगाह में स्थित सूर्यकुंड की कमी एक बड़ी समस्या है, जिसे जल्द से जल्द हल किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस मेले में हर साल लाखों की संख्या में हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालु आते हैं। जिससे व्यवस्थाओं पर अत्यधिक दबाव पड़ता है। ज्ञापन में कहा गया है कि मेले के दौरान अव्यवस्था और भीड़ नियंत्रण की समस्या लगातार बनी रहती है। ऐसे में जब तक सूर्यकुंड की कमी पूरी नहीं हो जाती और व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो जातीं, तब तक मेले को अस्थायी रूप से रोका जाना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने और शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है।
विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि सूर्यकुंड की स्थिति सुधारने के बाद ही मेले के आयोजन पर विचार किया जाना चाहिए।अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद प्रशासन से इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग करती है। उन्होंने कहा कि आस्था से जुड़े इस मामले में संतुलित निर्णय लिया जाना जरूरी है ताकि किसी भी समुदाय की भावनाएं आहत न हों।