इफ्तार पार्टी में अजीत पवार के बयान ‘कोई हमारे मुस्लिम भाई बहन को आँख दिखायेगा, उसको बक्शा नही जायेगा’, पर भाजपा के नारायण राणे ने कहा ‘आँख जांचने की दूकान खोल ले’, पढ़े इस विवाद पर क्या बोले सीएम दवेंद्र फडणवीस

ईदुल अमीन
डेस्क: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के एक बयान ने सियासी हलचल पैदा कर दिया है। अजीत पवार द्वारा एक इफ्तार पार्टी में दिए गये बयान ‘कोई हमारे मुस्लिम भाई बहन को आँख दिखायेगा, उसको बक्शा नही जायेगा’ पर अब भाजपा ने नारायण राणे के चुटकी लेते हुवे कहा कि उनको (अजीत पवार) को आँख जांचने की दूकान खोल लेना चाहिए। इस आपसी बयानबाज़ी में अब सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने भी बयान दिया है।
बताते चले कि एक इफ्तार पार्टी में अजित पवार ने कहा था कि ‘मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपका भाई अजीत पवार आपके साथ है। जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाएगा, अगर कोई भी दो समूहों के बीच झगड़ा कराने की कोशिश करेगा और कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा, चाहे वो कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा।’
#WATCH | Mumbai | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, at an Iftar party hosted by him, says, "…India is a symbol of unity in diversity… We should not fall into the trap of any divisive forces. We have just celebrated Holi, Gudi Padwa and Eid are coming – all these festivals… pic.twitter.com/5s7hMhdGmb
— ANI (@ANI) March 22, 2025
अब अजीत पवार की इस टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद नारायण राणे ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘ऐसा लगता है कि अजीत पवार ने आंखें जांचने का नया धंधा शुरू कर दिया है।’ उनके इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी इस मुद्दे पर बयान देना पड़ा है।
Mumbai | On Maharashtra Dy CM Ajit Pawar's "Anyone who shows an eye to our Muslim brothers…" remark, BJP MP Narayan Rane says, "It seems Ajit Pawar has started a new business of checking eyes." pic.twitter.com/owxVgO49nm
— ANI (@ANI) March 22, 2025
भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने यह बयान दिया। आजतक की खबर के मुताबिक, नारायण राणे के बयान के बाद सत्ताधारी गठबंधन के दोनों दल यानी भाजपा और एनसीपी (अजित गुट) आमने-सामने आ गए हैं। इस विवाद पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अजित पवार के बयान की जानकारी नहीं है।
महाराष्ट्र से सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, अजित पवार जी ने क्या बयान दिया मुझे मालूम नहीं। पर जो भी अच्छा व्यक्ति है, देशभक्त है, देश के लिए काम करता है, वो किसी भी जाति का हो, धर्म का हो, उसके ऊपर कोई गलत हाथ उठाएगा तो हम भी सहन नहीं करेंगे। लेकिन जो समाज को तोड़ने का काम करेगा, जो समाज में हिंसा करने का काम करेगा उसको छोड़ेंगे भी नहीं।