ट्रंप के ‘गज़ा प्लान’ के विकल्प के रूप में अरब नेताओं ने 53 अरब डॉलर की एक अलग ‘अरब योजना’ को दिया मंजूरी


सबा अंसारी
डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति के ‘ग़ज़ा प्लान’ के विकल्प के रूप में अरब नेताओं ने 53 अरब डॉलर की एक अलग ‘अरब योजना’ को मंज़ूरी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ग़ज़ा के पुनर्निर्माण करने के लिए ग़ज़ा को अमेरिकी अधिकार में लेने और क़रीब 20 लाख फ़लस्तीनियों को बाहर निकालने की योजना पेश की थी।
ट्रंप की इस योजना को अरब देशों ने सिरे से ख़ारिज कर दिया था। हालांकि अरब लीग के महासचिव अहम अबुल ग़ैत ने अरब प्लान की घोषणा करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप के प्लान का ज़िक्र नहीं किया। उन्होंने स्वैच्छिक या ज़बरिया किसी भी तरह के विस्थापन को ख़ारिज करने के अरब पक्ष को दुहराया।
मिस्र ने 91 पृष्ठों का एक विस्तृत ख़ाका पेश किया है जिसमें हरे भरे इलाक़े और बड़ी सार्वजनिक इमारतों का ख़ाका है। ग़ौरतलब है कि अमेरिका ने ग़ज़ा को ‘मिडिल ईस्ट का रिवेरा’ यानी मध्य पूर्व की सबसे ख़ूबसूरत जगह बनाने की बात कही थी, जिसने पूरे अरब जगत और दुनिया को हैरान कर दिया था। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि क़रीब डेढ़ साल चले हमास इसराइल युद्ध के दौरान ग़ज़ा पट्टी में 90% घर, इमारतें और सार्वजनिक जगहें तबाह हो चुकी हैं।