औसानगंज गोली काण्ड: होली की रात गोली लगने से घायल ‘रंगोली’ की इलाज के दरमियान हुई मौत, परिजनों ने लगाया औसानगंज तिराहे पर जाम


शफी उस्मानी
वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित औसानगंज तिराहे पर कल शुक्रवार होली की रात में हुवे गोली काण्ड में घायल सुनील कुमार उर्फ़ रंगोली की इलाज के दरमियान कल देर रात ट्रामा सेंटर में मौत के बाद परिजनों की नाराज़गी आज सड़क पर दिखाई दे रही है और उन्होंने औसानगंज तिराहे पर अभियुक्तों के गिरफ़्तारी की मांग को लेकर जाम लगा रखा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस परिजनों से वार्ता कर रही है।
बताते चले कि कल शुक्रवार होली की रात में जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज स्थित डीएवी कॉलेज तिराहे पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर खड़े सुनील कुमार उर्फ रंगोली नामक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के सीने में लगी थी जिसको इलाज हेतु मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा लाया गया, जहा से चिकित्सको ने उसको ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। बीएचयु स्थित ट्रामा सेंटर में घायल ज़िन्दगी की जंग आखिर देर रात हार गया और इलाज के दरमियान उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में सुनील के भाई अमन ने बताया कि सुनील होली खेल घर लौटा था। वह घर के गेट पर खड़ा था तभी बाइक सवार बदमाशों उसके ऊपर फायर झोंक दिया। एक गोली सुनील के सीने में लगी। गोली चलने की आवाज सुन परिजन घर से बाहर निकले तो देखा कि सुनील जमीन पर गिरकर तड़प रहा था। उसको इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
गोली चलने की सूचना पाकर मौके पर डीसीपी काशी जोन गौरव बांसवाल पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे घंटना के संबंध में पुलिस ने सुनील के परिजनों के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि सुनील को आपसी रंजीश में गोली मारी गई है। गोली मारने वाले बदमाशों को चिन्हित करने के लिए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की तलाश पूरी रात पुलिस करती रही।
इस दरमियान आज शनिवार दोपहर में मृतक के परिजनों और मोहल्ले वालो ने औसानगंज तिराहे पर धरना दे दिया और अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है। परिजनों से पुलिस अधिकारियों की वार्ता समाचार सम्पादित करते समय तक जारी रही। विभिन्न थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है और उच्चाधिकारी परिजनों से वार्ता कर उनको संतुष्ट करने का प्रयास कर रहे है।