चीन की अमेरिका को दो टुक: कहा जैसा भी अमेरिका युद्ध चाहता है, चीन उसके लिए तैयार है


आदिल अहमद
डेस्क: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ़ लगाने को लेकर चीन ने खुलकर अमेरिका को चेतावनी दी है। अमेरिका में चीनी दूतावास ने कहा है कि चीन हर तरह की जंग के लिए तैयार है। चीनी दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, ‘चाहे टैरिफ़ वॉर हो, ट्रेड वॉर हो या कोई अन्य जंग, अमेरिका अगर जंग चाहता है तो हम इसके अंजाम तक जंग लड़ने को तैयार हैं।’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार से चीन पर 10% का नया टैरिफ़ लगा दिया है। इससे पहले भी फ़रवरी महीने की शुरुआत में ट्रंप ने चीन से आयात होने वाले सामान पर 10% टैरिफ़ लगा दिया था। इस तरह से अमेरिका ने कुछ दिनों के अंदर ही चीनी सामान पर कुल 20% लेवी (टैक्स) लगा दिया है।
चीन ने भी मंगलवार को ट्रंप के इस कदम के फ़ौरन बाद, फ़रवरी महीने की तरह ही अमेरिका से चीन आने वाले कई कृषि उत्पादों पर 10 से 15% टैरिफ़ लगा दिया है। चीन अमेरिकन कॉर्न, गेहूं और सोयाबीन जैसे कई अमेरिकी उत्पादों का सबसे बड़ा बाज़ार है।