इफ्तार पार्टी की मुखालफत करने वालो पर बोले चिराग पासवान ‘जिन्होंने बहिष्कार करने का फ़तवा जारी किया है वो मेरे बहुत अज़ीज़ है। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं’


अनिल कुमार
पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ओर से पटना में आयोजित इफ़्तार कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल हुए। उनके इफ़्तार कार्यक्रम का कुछ मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था। इस विरोध पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने जमीअत उल ओलमा ए हिन्द से अपने पुराने सम्बन्धो की भी चर्चा किया और कहा कि सभी से हमारे पुराने सम्बन्ध है और उनका हम बहुत सम्मान करते है।
उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने बहिष्कार करने का फ़तवा जारी किया है वो मेरे बहुत अज़ीज़ है। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। उनके (जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी) मेरे परिवार के पुराने रिश्ते रहे हैं। मेरे मन में उनके प्रति बहुत सम्मान है। मैं उनसे बहुत छोटा हूं, तो मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।’
उन्होंने कहा कि ‘मेरी भी एक शिकायत है। मुझसे आप नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं जिसके पिता ने अपनी पूरी पार्टी समाप्त कर दी, इस बात की घोषणा करते हुए कि बिहार में एक मुसलमान मुख्यमंत्री होना चाहिए। लेकिन आप उन लोगों का संरक्षण कर रहे हैं जिन लोगों ने मुसलमानों को सिर्फ अपना वोट बैंक बनाने के अलावा कुछ नहीं किया।’ इसस पहले बिहार में एक प्रमुख मुस्लिम संगठन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आयोजित की जाने वाली इफ़्तार पार्टी का भी विरोध किया था।