कुत्तो ने खोदी रेत और ज़मीन ने उगली लाश, हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस

इमरान सागर
शाहजहांपुर. सिंघापुर स्थित शारदा नहर के किनारे एक महिला का शव रेत में दफ्न मिला। लाश होने की जानकारी तब मिली कुत्ते रेत खोद रहे थे। लाश मिलते ही ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुवायां ब्लॉक और बंडा थाना क्षेत्र के गांव सिंघापुर खास में शारदा नहर के किनारे रेत में दफ्न एक महिला की लाश बरामद की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ते रेत को खोद रहे थे। इसी दौरान कुत्ते कुछ खींचते नजर आए। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें महिला की लाश दिखाई दी। उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश को रेत से बाहर निकलवाया। जिसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस महिला की शिनाख्त करने की कोशिश में जुट गई है। लाश काफी दिन पुरानी बताई जा रही है। माना जा रहा है कि किसी ने हत्या कर दफना दिया है। पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही महिला के मौत की असल वजह का पता चल सकेगा।