अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की वापसी का प्रयास हुआ तेज़, बोले इसरो के वैज्ञानिक एम0 अन्नादुरई ‘तीन से चार दिनों में वह लोग सुरक्षित वापस आ जायेगे’

आदिल अहमद

डेस्क: अंतरिक्ष में फंसे एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को धरती पर वापस लाने के लिए क्रू-10 टीम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंच चुकी है। इस टीम में नासा के एनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के ताकुया ओनिशी और रॉस्कॉस्मॉस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेस्कोव शामिल हैं। यह टीम अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर की जगह लेगी। स्पेसक्राफ्ट क्रू ड्रैगन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ चुका है।

इस बीच, एलन मस्क ने एक्स पर लिखा, ‘स्पेसएक्स ड्रैगन कुछ ही दिनों में अंतरिक्ष यात्रियों को वापस ले आएगा।’ अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर क़रीब नौ महीने से अंतरारष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में फंसे हैं। दोनों ने 5 जून 2024 को इस परीक्षण मिशन के लिए स्टारलाइनर अंतरिक्षयान से उड़ान भरी थी। उन्हें आठ दिन के बाद वापस लौटना था। स्टारलाइनर अंतरिक्षयान जब आईएसएस के क़रीब पहुंचा तो उसमें समस्याएं पैदा हो गईं। इसके पांच थ्रस्टर्स बंद हो गए, जो यान को दिशा देते हैं। इसमें हीलियम भी ख़त्म हो गया। इससे जलने वाले ईंधन पर यान को निर्भर होना पड़ा और दोनों अंतरिक्षयात्रियों की वापसी अटक गई थी।

वही इस सम्बन्ध में इसरो वैज्ञानिक एम0 अन्नादुराई ने समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा है कि ऐसी उम्मीद है कि अगले तीन-चार दिनों में सुनीता विलियम्स की वापसी हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, शुरुआत में कुछ दिक्कतें आईं, मगर सुनीता विलियम्स को सुरक्षित लाना महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि इसके लिए आवश्यक योजनाएं और ज़रूरी कामों को किया जा चुका है। अब जैसी योजना बनाई गई हैं, उस हिसाब से सुनीता विलियम्स जल्दी वापस आ पाएंगी। सुनीता विलियम्स ने उनकी कमांडर पोजिशन को रूसी अंतरिक्ष यात्री को सौंप दिया है। उम्मीद है कि अगले तीन-चार दिनों में वह वापस आ जाएंगी।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *