पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बरसी पर हुई फातिहा और दुआ


रेयाज अहमद
गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद स्थित यूसुफपुर कालीबाग कब्रिस्तान में पूर्व विधायक मरहूम मुख्तार अंसारी की बरसी पर शुक्रवार को फातिहा पढ़ी गई। सुबह उनके आवास पर कुरानख्वानी हुई, जबकि शाम को इफ्तार और दुआ का आयोजन किया गया।
इफ्तार के बाद उनके परिवार और समर्थकों ने कब्र पर फूल चढ़ाए और गुलाब की खुशबू पेश कर फातिहा पढ़ी। इस मौके पर गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी, उनके बेटे उमर अंसारी, विधायक शोएब अंसारी, मंसूर अंसारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
अफजाल अंसारी ने अपने भाई मुख्तार अंसारी के साथ-साथ अपने पिता सुबहानुल्लाह अंसारी, माता राबिया बेगम, दादा-दादी और अन्य परिजनों की कब्र पर भी फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। फातिहे का दौर बाद नमाज़ मगरिब से लेकर चला और अंसारी परिवार के समर्थको ने देर रात तक कब्रस्तान पर फातिहा पढ़ी।