सीरिया की राजधानी दमिश्क में सेना और असद समर्थको के बीच जारी है भीषण लड़ाई


संजय ठाकुर
डेस्क: सीरिया की राजधानी दमिश्क में नई सरकार के प्रति वफ़ादार सीरियाई सेनाएं और सत्ता से बेदखल किए गए असद शासन के समर्थकों के साथ भीषण लड़ाई की ख़बरे हैं। देश के उत्तर-पश्चिमी तटीय क्षेत्र में रूसी नियंत्रित एयरबेस के नज़दीक लताकिया प्रांत में हुई झड़पों में दर्जनों लोग मारे गए हैं।
दिसंबर में बशर अल-असद के पतन के बाद से सीरिया की इस्लामी सरकार से जुड़ी सेनाओं के साथ अबतक की हिंसक झड़प है। मारे गए लोगों की संख्या के बारे में अलग-अलग अनुमान हैं। गुरुवार देर रात सीरिया स्थित स्टेप न्यूज़ एजेंसी ने खबर दी कि सरकार समर्थित बलों के हमले में ‘लगभग 70’ पूर्व सरकारी लड़ाके मारे गए हैं जबकि 25 से अधिक को जबलेह और उसके आसपास के क्षेत्रों में पकड़ लिया गया है।
इसके अलावा, एएफ़पी समाचार एजेंसी ने एक युद्ध पर्यवेक्षक का हवाला देते हुए कहा कि कुल 48 लोग मारे गए, जिनमें 16 सरकारी सुरक्षाकर्मी, 28 असद समर्थक लड़ाके और चार नागरिक शामिल हैं। सीरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल हसन अब्दुल ग़नी ने सरकारी मीडिया के माध्यम से लताकिया में लड़ रहे असद समर्थकों को चेतावनी जारी की है।