बलूचिस्तान के पूर्व सीएम का दावा ‘बलूच में एक इंच ज़मीन पर पकिस्तान का कब्ज़ा नहीं, ये लड़ाई वह हार चुके है’


मो0 कुमेल
डेस्क: बलूचिस्तान नेशनल पार्टी के अध्यक्ष और बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री अख़्तर मेंगल ने कहा है कि बलूचिस्तान में एक इंच भी जगह नहीं बची है, जहां सरकार अपने नियंत्रण का दावा कर सके। उन्होने कहा है कि पाकिस्तान ये लड़ाई हार चूका है और उसके वापसी की कोई संभावना नहीं है।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, ‘वो इस लड़ाई को हार चुके हैं। पूरी तरह से और कभी वापसी न हो पाने की तरह। यह ख़त्म हो चुका है। हमने उन्हें चेतावनी दी थी। लेकिन हमारी बात सुनने के बजाय वो हम पर हंस रहे थे। पाकिस्तान में हर सरकार ने बिना किसी अपवाद के बलूचिस्तान के लोगों का व्यवस्थित नरसंहार किया है। यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर हर संस्थान, हर प्रशासन और हर तथाकथित नेता हमारे ख़िलाफ़ एक साथ खड़े नज़र आए हैं।’
अख़्तर मेंगल के इस बयान को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से जुड़े कई ख़ास लोगों ने शेयर किया है और सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी (पीटीआई) ने कहा है कि अख़्तर मेंगल का यह बयान काफ़ी गंभीर है। ख़ुफिया एजेंसियों और सेना के जनरल को अपने काम की प्राथमिकताओं पर फिर से विचार करना चाहिए।