गाजीपुर: गोलियों की तड़तडाहट से गूंजा खानपुर, दो युवको की गोली मार कर हत्या


शहनवाज़ अहमद
गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी मलहिया बगीचे में 4 अज्ञात बदमाशों ने 2 युवकों की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामला दर्ज कर आऱोपियों की तलाश में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर 2 बाइक से 4 बदमाश पहुंचे। इस दौरान बदमाशों ने अमन चौहान और अनुराग सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। नजारा देख ग्रामीणों के होश उड़ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने घंंटों चक्काजाम कर दिया और लाश को उठाने से मना कर दिया। हालांकि, पुलिस ने कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया तो लाश उठाने दिया। पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।