इसराइली हमलो के बीच हमास का पलटवार, दागे तेल अवीव पर मिसाइल

शफी उस्मानी
डेस्क: हमास ने कहा है कि उसने तीन रॉकेट इसराइल के तेल अवीव में दागे हैं। इसराइल की ओर से दोबारा ग़ज़ा में सैन्य आक्रमण शुरू करने के बाद से ये हमास का पहला जवाबी हमला है। हालांकि इसराइल ने कहा है कि उसने उन तीन मिसाइलों में से एक को रोक दिया है और बाकी मिसाइल वहां गिरे जहां कोई नहीं रहता था।
हमास संचालित ग़ज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ मंगलवार को इसराइल की ओर से दोबारा लड़ाई शुरू करने के बाद से कम से कम 591 लोग मारे गए हैं, जिनमें 200 से ज़्यादा बच्चे भी शामिल हैं। इसराइली सेना (आईडीएफ़) ने गुरुवार को कहा कि उसने फ़लस्तीनी क्षेत्र में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जनवरी में इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम शुरू होने के बाद से बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई से राहत मिल गई थी, लेकिन इन हमलों के बाद फिर से हालात पहले जैसे होते दिख रही है। इसराइल का कहना है कि हमास ने अभी भी 59 लोगों को बंधक बना रखा है, जिनमें से 24 के जिंदा होने की संभावना है।